Pages

आओगे जब तुम

यह जगह मेरे अंतर्मन में एक अजीब हलचल पैदा करती है।
हम पहली बार यहीं मिले थे और आखिरी बार भी। मैं तुम्हें यहाँ अक्सर ढूंढने आती हूँ।

इन दीवारों पर तुम्हारा चेहरा मुझे अब भी साफ़ नज़र आता है।  कभी यह उस दिन सुबह की कच्ची धूप में खींची हुई तस्वीर में बदल जाता है और कभी उस शाम की मख़मली तहों सा मेरे हाथों में सिमट आता है, जहाँ से हम कभी लौट कर ना आ सके।

आज फिर से लहरों के किनारे बैठे हुए  तुम्हारी आवाज़ तो सुनाई दी पर तुम्हारा चेहरा नज़र नहीं आया। शायद अब तुम्हारा चेहरा बदल गया गया होगा।  हो सके तो आज रात मेरी चादर की सिलवटों से फ़िर अपनी आवाज़ सुनाना और फ़िर एक बार मुझे आँसुओं को दबाने का मौका देना।

और हमेशा की तरह मैं तुमसे वो सच छुपाऊँगी. जिस सच को तुमने हर दिन मुझ ही में ढूंढा है.
मैं दरवाज़ा बंद रखूंगी. तुम फिर भी चले आना.


My scattered, disjointed thoughts were beautifully strung together by my friend Himanshu - a gifted poet and writer himself who unwittingly inspired me to try my hand at writing in Hindi. He has always edited my Hindi pieces for me but this time, he has taken it to another level where I don't even recognise these as my half-baked ideas. I feel guilty posting it on my blog but Himanshu being the generous soul that he is insists I do.

The Cloudcutter

2 comments:

Himanshu Tandon said...

I just rearranged a few words.. this is all you CC.
and I am glad to assist, as always.

The Cloudcutter said...


Himanshu - You are generous to a fault! But I am even gladder to know you're always there.
Btw, I just realised it's almost 10 years since we first connected right here on this blog! Happy Anniversary, my blogger buddy. Let's celebrate!