Pages

बारिश


अब निकलने का वक़्त आया है पर मैं अपना सामान नहीं बांधूंगी. खुद के सिवा ले जाने के लिए मेरे पास और कुछ नहीं है. जब मैं तुम्हारे पास आई थी तो मैं सिर्फ अपने आप को लेकर आई थी और मैं इसी को लेकर जा रही हूँ. और कुछ ले जाना बाकी नहीं है. तुम्हें ना कभी मेरी ज़रुरत थी और ना कभी होगी. मैं वह नहीं हूँ जो तुम्हें चाहिए फिर भी तुमने मुझे अपने पास रख लिया. उसकी वजह तुम ख़ुद जानते हो और मुझे समजाने की ज़रुरत नहीं है. और मैं बिना कोई खेद रखे हुए जा रही हूँ. अगर मुझे यह वक़्त फिर से दौराना पड़े तो मैं ख़ुशी से कर लेती. मैं तुम्हारे पास बार बार लौट आती अगर मैं वैसी हूँ जैसा तुम चाहते हो.

मुझे वह दिन याद है जब पहली बार अहसास हुआ की तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो. अजीब बात यह है की उस दिन तुम मेरे पास भी नहीं थे. मुझे तुम्हारी आवाज़ सुनने की ज़रुरत नहीं पड़ी और ना ही तुम्हारे भेजे हुए कोई शब्द. मुझे इन सब चीज़ों की ज़रुरत नहीं थी यह समझने के लिए की तुम मेरा वह खोया हुआ हिस्सा हो. और मैं उस दिन को हमेशा याद रखूंगी क्योंकि मेरा वह खोया हुआ हिस्सा हमेशा तुम ही रहोगे, कोई और नहीं.      
और आज का दिन भी याद रहेगा. जिस दिन मुझे पता चला की मेरे रहने या न रहने से तुम्हें कोई फरक नहीं पड़ता. यह मत सोच लेना की मुझे अपने आप पर तरस आता है, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है. सच बोलूं तो मैं खुद से काफी खुश हूँ और मैं जैसी भी हूँ, वैसी ही रहूंगी. अगर मुझे बदलना होता तो मैं सालों पहले बदल जाती, जब बदलने से कोई फायदा हो सकता था. लेकिन अब ना बदलने की चाह है और ना ही कोई ज़रुरत. फर्क सिर्फ इतना है की तुम्हें मेरी ज़रुरत नहीं है. अगर किसी को बारिश पसंद नहीं है तो बादल बरसने बंद तो नहीं हो जाते है. बारिश तो होती रहती है फिर चाहो तुम छाता खोलो या अपने घर के अंदर छुप्पे रहो. मैं भी बारिश की तरह ही हूँ और मैं तुम्हारे लिए बरसती रहूंगी तुम चाहे भीगो या मुझसे दूर रहो.

और मेरा प्यार करने का तरीका भी हमेशा ऐसे ही रहेगा - बेझिझक, बेइंतेहा और बिना रूकावट के. मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है फिर भी मुझे जाना होगा. क्योंकि तुमसे प्यार करने का मतलब यह भी है की तुम्हारी ख़ुशी चाहना और मैं तुम्हें कभी खुश नहीं रख पाऊंगी. जाते जाते मैं तुमसे कुछ नहीं मांगूंगी और यह भी नहीं कहूँगी की मुझे याद रखना, या मेरी बातों को कभी भूलना नहीं. मैं यह भी नहीं कहूँगी की तुम्हें मुझ जैसा कोई और प्यार नहीं कर सकता क्योंकि यह सच नहीं होगा. तुम्हें मुझ से ज़्यादा प्यार करने वाले मिलेंगे और तुम्हें शायद उन से ख़ुशी भी मिलेगी. और यह भी याद रखने की ज़रुरत नहीं है की मैं तुमसे प्यार करती हूँ. वह तो सिर्फ मेरा काम है.        

The Cloudcutter

No comments: